भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीन T20 मैच सीरीज का पहला T20 मैच आज Wed 17 November, 2021 को खेला जाएगा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में और ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम को 7 बजे शुरू होने वाला है इस मैच को आप लाइव देख सकते हैं स्टारस्पोर्ट्स tv चैंनल पर और डिज़नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
मैच डिटेल्स
मैच : पहला T20 मुुकाबला
सीरीज : न्यूज़ीलैंड टूर ऑफ इंडिया
डेट : बुधवार, 17 नवंबर
टाइम : शाम 7 बजे, लोकल टाइम
टॉस टाइम : शाम 6:30 बजे, लोकल टाइम
स्टेडियम : सवाई मानसिंह स्टेडियम
वेणु : जयपुर
पिच रिपोर्ट (pitch report)
एवरेज 1st बैटिंग स्कोर 160 | |
एवरेज 2nd बैटिंग स्कोर 180 |
All Matches | 1st batt win | 2nd batt win |
47 | 15 | 32 |
Last Matches | 1st batt win | 2nd batt win |
05 | 00 | 05 |
पिच रिपोर्ट के अनुसार जो भी टीम पहले गेंदबाजी करेगी उस टीम के जितने के चांसेस काफी ज्यादा होंगे आपको बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडिम में हुए लास्ट 5 मैचेस में 2nd बैटिंग करने वाली टीम जीती है।
सवाई मानसिंह सेडिम पर होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच हाई स्कोरिंग मैच हो सकती है पिच रिपोर्ट के अनुसार 1st बैटिंग करने वाली टीम 160 से 170 तक रन बना सकती है और 2nd बैटिंग टीम 180 से 190 रन बना सकती है पिच रिपोर्ट के अनुसार।
Probable Playing XIs for IND vs NZ:
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल/रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज/दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने/लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट
May Dream 11 Team
विकेट कीपर :- ईशन किशन
बैट्समैन :- रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल
ऑल राउंडर :- डेरिल मिशेल
बॉलर :- आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

आपको को बतादूँ की ये टीम अभीतक की बेस्ट टीम है हमारी लेकिन टॉस होने के बाद इस ड्रीम टीम में कही बदलाव करने पड़ सकते है।
फाइनल टीम आपको टॉस होने के बाद हमारे टेललीग्राम चेंनल पर मिल जायेगी।