भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कल बुधवार 17 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड टूर ऑफ इंडिया थ्री T20 सीरिज का पहिला मुकाबला खेला गया इस मैच में सूर्यकुमार यादव की 40 गेंदों में 62 रन्स की पारी के बदोलत भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट्स से जीत हासिल की।
इंडिया Vs. न्यूज़ीलैंड का पहिला त20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा भारत ने आखरी ओवर में जाकर जीत करी लेकिन आपको बता दें इस मैच में भारतीय टीम हारते-हारते हुए बची।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहिले न्यूज़ीलैंड को बलेबाजी करने का आमंत्रण दिया योर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूज़ीलैंड टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद 164 रन्स बनाये थे 6 विकेट्स के नुकसान पर।
पहली पारी
न्यूज़ीलैंड की तरफ से मार्टिल गप्टिल ने 42 गेंदों में 70 रन्स बनाये तो वही मार्क चैपमैन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन्स की पारी खेली इसके बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 164 रन्स का लक्स भारत को दिया।
भारतीय गेंदबाजी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने 2 – 2 विकेट्स चटकाए तो वही मोहमद सिराज और दीपक चहार ने 1 – 1 विकेट्स चटकाए।
दूसरी पारी
दूसरी इंनिग में बलेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी साझेदारी बेहद शानदार रही। रोहित शर्मा और कएल राहुल ने पहिले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम की पहली विकेट 50 रनों पर कएल राहुल के रूप में गिरी। पहली विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की पारी सभालते हुए रोहित शर्मा ने 48 और सूर्यकुमार ने 62 रनों की शानदार भारी खेली इनकी बदौलत भारत ने 5 विकेट गवाकर 164 रन्स का लक्ष्य पूरा किया।
भारत को जीत के लिए आखरी चार ओवर में सिर्फ़ 23 रन्स बनाने थे लेकिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजी ने मैच में वाफसी करते हुए एक के बाद एक तीन विकेटस चटकाए जिस वजय से भारत को जीत के लिय आखरी ओवर में 10 रन्स बनाने थे।
आखरी ओवर
भारत की तरफ से मैदान में वेंकेटेश्वर आएर और रिषभ पन्त बलेबाजी कर रहे थे।
बीसवीं ओवर की पहली गेंट पर V आएर ने चौका जड़ा लेकि दूसरी गेंद पर V आयर आउट हो गए इस ओवर में D मिचल की दो वाइड डिलीवरी के कारण भारत को 3 गेंदों में तीन रन चाहिए थे जीत के लिए चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका जड़कर भारतीय टीम को जीत दिलवाई।
Also Read :-
India vs New Zealand 1st T20: Live Streaming When and Where…
[…] […]